सांध्यकालीन पाठ्यक्रम हेतु विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर आवेदक-विद्यार्थियों के अर्हताकारी परीक्षा या पूर्व परीक्षाओं में प्राप्त हुए प्राप्तांकों के आधार पर।
- कोविड के कारण अभी सत्र की नियमित कक्षाएँ विश्वविद्यालय परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित की जाएगी अतः विद्यार्थियों से अपेक्षित है कि वे घर से ही ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- पाठ्यक्रम के शुल्क की प्रथम किश्त MPOnline की वेबसाईट https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Services/MAKHANLAAL/ SEMFEE/semfeesubmissionFirst.aspx के इस लिंक के माध्यम से जमा की जावेगी।
- सभी चयनित विद्यार्थी निम्न प्रपत्रों को स्पष्ट रुप से स्कैन कर JPEG या PDF प्रारुप में संबंधित विभाग के ई-मेल eveningcourse@mcu.ac.in पर नियत तिथि से पूर्व अनिवार्य रुप से भेजेंं।
- प्रवेश हेतु भरे हुए आवेदन पत्र की स्पष्ट स्कैन प्रति। आवेदन-पत्र यहां से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो लगाकर हस्ताक्षर करें।
- जमा किए गए पाठ्यक्रम की प्रथम किश्त की शुल्क की रसीद की स्कैन प्रति।
- स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिएविद्यार्थी 10 वीं तथा 12 वीं की अंक सूचियों के साथ ही स्नातक स्तर की परीक्षा की मूल अंकसूचियों की स्पष्ट स्कैन प्रति। (साथ ही अंतिम वर्ष की भी यदि विद्यार्थी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो चुका है तो)
- आधार कार्ड की स्पष्ट स्कैन प्रति।
- विश्वविद्यालय पहचान पत्र के लिए अपना एक नवीनतम फोटो JPEG प्रारुप में (फोटो इमेज फाइल का नाम इस तरह रखें – Aadesh_Pandey_ BA(JCW)_AI20009999.jpeg (अपना नाम, पाठ्यक्रम का नाम तथा अपना आवेदन क्रमांक)
-
- छात्र उपरोक्त सभी दस्तावेज की स्कैन फाइलें एक साथ एक ही ई-मेल में संलग्न कर और यदि संभव हो तो एक हीPDF फाइल में संलग्न कर संबंधित विभाग के नीचे दिए गए ई-मेल पते पर भेजें तथा ईमेल भेजते समय विषय में अपना नाम, पाठ्यक्रम का नाम तथा अपना आवेदन क्रमांक तथा चयनित कैटेगरी नीचे लिखे अनुसार डालें
Sub – Evening Course 2020 – Aadesh Pandey PGD(VP) AI20009999 MPGEN
-
- छात्र सभी दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास ही रखेंगे कोरोना प्रतिबंधों के पश्चात व्यक्तिगत रुप से जब भी आप विश्वविद्यालय में उपस्थित होगें एक बार विभागाध्यक्ष को दिखाकर कार्यालय में जमा करना होगा।
- दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान जानकारी असत्य पाये जाने पर प्रवेश सूची से नाम निरस्त कर दिया जायेगा।
- कोविड के कारण अभी कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष या सेमिस्टर की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी हैं। यदि बाद में किसी कारण विद्यार्थी अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा तथा विश्वविद्यालय के नियमानुसार उसका शुल्क वापिस किया जाएगा।
- विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे यह सभी पाठ्यक्रम पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। तथा इनमें न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है इससे कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी को पाठ्यक्रम से निष्कासित किया जा सकेगा तथा वह परीक्षा में बैठने का पात्र नहीं होगा।