Click here for Admission detail…

Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication,
Datia Campus

Datia Campus has been established to innovate and contribute in excellence of Teaching, Training and Research of Journalism and Mass Communication and Computer Application discipline to develop excellent Media professionals with Social Commitment.

The Datia Campus is envisioned as to render meaningful contribution in Education of Media and Computer application and thus has entirely an independent existence of Centre of Professional Excellence in Bundelkhand region. Datia Campus is envisaged as an independent campus to Contribute towards the all round development of aspirational youths from Bundelkhand region who dream to be groomed as Modern Professionals of Media and Computer Application streams.

Datia campus communicate the higher ideals of Professional Education .The state of the art of Datia campus lab is fully equipped with Modern amenities, facilities and ample infra structure to shape Educational Experience of students into overall transformation their capacities, Perspective and creativity who come from across the all parts of Bundelkhand region.

This campus is charged with zeal and energy to ameliorate the potential of students so that they identify a distinctive role with full developed skill sets and perspective to contribute towards a broader dream of Nation building. District administration allotted building and campus is dedicated to Media and Computer Education to ensure broader social well being and overall progress. The Campus has several plans to engage in grass root communication to initiate a new stream of Journalism and Mass Communication. During academic session 2021-22 the campus is running following programmes:-

  1. Master of Arts in Mass Communication [MA(MC)] – 02 years
  2. Bachelor of Arts in Mass Communication (Honors) [BA(MC) (H)] – 03 years/04 years with research
  3. Bachelor of Business Administration in E-Commerce [BBA(EC)] – 03 Years
  4. Post Graduate Diploma in Computer [PGDCA] – 01 Year
  5. Diploma in Computer [DCA] – 01 Year

Address:- Rajghat Colony, Former Kendriya Vidyalaya Parisar, Datia, Madhya Pradesh-475661

Contact:-

  1. Campus Director
    Dr. Kapil R. Chandoriya, Assistant Professor
    Mobile. No.:- 8839924355, 9713150770

E-mail Id:- datia@mcu.ac.in


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय,
दतिया परिसर

दतिया परिसर, जनसंचार और कंप्यूटर अध्ययन अनुप्रयोग के अनुशासन में शिक्षण, प्रशिक्षण, शोध में नवाचार कर उत्कृष्टता स्थापित करने के लिए प्रारंभ किया गया है। परिसर का उद्देश्य है कि उत्कृष्ट मीडिया और कंप्यूटर प्रोफेशनल का सृजन और विकास किया जाए। जिससे प्रोफेशनल सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सकें। दतिया परिसर इस दृष्टि से स्थापित किया गया है कि मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग की शिक्षा में सार्थक योगदान युवाओं का लिया जा सके। विश्वविद्यालय के दतिया परिसर का स्वतंत्र अस्तित्व है। जिससे प्रोफेशनल उत्कृष्टता के प्रतिमान स्थापित किये जा सके। दतिया परिसर की परिकल्पना इस उद्देश्य के साथ की गई है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के महत्वाकांक्षी ऐसे युवा जो मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में अपना करियर संवारने का सपना देखते हैं, अपना समग्र विकास कर सकें।

दतिया परिसर आधुनिक सुविधाओं, साज-सज्जा और पूर्णतया सक्षम आधारभूत ढांचे से सज्जित है। जिससे पूरे बुंदेलखंड से आने वाले विद्यार्थी अपनी क्षमताओं और नजरिए का विकास कर अपना समग्र विकास कर सके।

दतिया परिसर सृजनशील ऊर्जा और असाधारण उत्साह से भरपूर है। जिससे छात्रों की क्षमताओं का परिमार्जन कर उनका समग्र विकास किया जा सके। इससे विद्यार्थी अपनी भूमिका को पहचान कर अपने कौशल का पूर्ण विकास कर और अपने दृष्टिकोण का विकास कर राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दे सकें। जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त भवन एवं परिसर मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे व्यापक सामाजिक कल्याण और समग्र उन्नति के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। परिसर के पास कई योजनाएं हैं जिनमें आगामी वर्षों में नए पाठ्यक्रम आरंभ किये जायेंगे । अकादमिक वर्ष 2021-22 से परिसर में निम्नानुसार पाठ्यक्रम संचालित होंगे।

 

  1. जनसंचार में स्नात्कोत्तर उपाधि [MA(MC)] – 02 वर्षीय
  2. जनसंचार में स्नातक उपाधि ऑनर्स [BA(MC) (H)] – 03 वर्षीय/04 वर्षीय शोध के साथ
  3. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन ई-कॉमर्स [BBA (EC)] – 03 वर्षीय
  4. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशंस [PGDCA] – 01 वर्षीय
  5. डिप्लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशंस [DCA] – 01 वर्षीय

पता:- राजघाट कॉलोनी, पुराना केंद्रीय विद्यालय परिसर, दतिया, मध्‍य प्रदेश-475661

सम्‍पर्क:-

  1. परिसर निदेशक
    डॉ. कपिल राज चन्‍दौरिया, सहायक प्राध्‍यापक
    मोबाईल नम्‍बर:- 8839924355, 9713150770

ई-मेल आई.डी.:- datia@mcu.ac.in