एमसीयू में ब्रॉडकास्ट मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
देश विदेश की अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हस्तियां रखेंगी विचार
मीडिया के विभिन्न विषयों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत होंगे
भोपाल, 23 मार्च, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय 24, 25 एवं 26 मार्च को तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। “ब्रॉडकास्ट मीडिया के बदलते आयाम” विषय पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश की दिग्गज मीडिया हस्तियां भाग लेंगी और बदलते मीडिया परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगी। विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के अकादमिक एवं मीडिया रिसर्चर भी अपने करेंगे।
कॉन्फ्रेंस के चीफ पेट्रोन एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व मीडिया परिदृश्य में हो रहे बदलाव और नवोन्मेष की जानकारी मीडिया अकादमिक और मीडिया रिसर्चरों को मिल सकेगी। विचार मंथन से प्राप्त निष्कर्ष वर्तमान मीडिया की चुनौतियों के बीच में सुखद बदलाव के लिए प्रेरित करेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह ने बताया कि 3 दिनों में कुल 11 सत्रों में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक विश्लेषक एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार डॉ वायल अवाद, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार पीएम नारायणन, ईटीवी बांग्लादेश के एक्जीक्युटिव न्यूज़ एडिटर रंजन सेन, एआईएमसी के निदेशक प्रो. सजल मुखर्जी लेखक, इंडिया अहेड न्यूज़ के मुख्य संपादक भूपेंद्र चौबे, वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजेश बादल एवं बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ट टीवी एंकर सईद अंसारी एवं श्रीवर्धन त्रिवेदी, वरिष्ठ मीडिया शिक्षक डॉ संजीव भानावत, आकाशवाणी के पूर्व स्टेशन डायरेक्टर डॉ महावीर सिंह, लोकसभा टी.वी. के पूर्व सीईओ श्री आशीष जोशी आदि सम्मिलित होंगे।