पत्रकारिता में तथ्य और सत्य का होना जरूरी : प्रो. केजी सुरेश
नोएडा परिसर के प्रवास के दौरान कुलपति ने किया विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद
19 नवम्बर, 2020: आज सम्पूर्ण विश्व मीडिया की तरफ उम्मीद से देख रहा है। मीडिया बहुत ताकतवर बन चुकी है इसलिए पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक और समृद्ध होता जा रहा। पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बे समय तक बने रहने के लिए धैर्य, परिश्रम, प्रतिभा के साथ-साथ तथ्य और सत्य का साथ होना बहुत जरूरी है। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने नोएडा परिसर के विद्यार्थियों के साथ संवाद में व्यक्त किये। ऑनलाइन चर्चा में प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि नोएडा परिसर के पूर्व छात्रों का यश आज मीडिया जगत में स्थापित है।
परिसर में आयोजित दीपावली मिलन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुरेश जी ने कर्मचारियों, विभाग के समस्त समन्वयक एवं परिसर प्रभारी के साथ चर्चा में भविष्य की योजना पर भी विमर्श किया। उन्होंने कोरोना महामारी के इस वक्त को संजीदगी से लेने का आग्रह किया और छठ पूजन एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी।