7 सितम्बर से एमसीयू में ‘डेटासाइंस’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम
भोपाल, 5 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग द्वारा 7 सितंबर से ‘डेटासाइंस’ विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में दो सौ से अधिक प्राध्यापक भाग लेंगे।
यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ATAL (AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग) द्वारा प्रायोजित है। वि.वि. के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम के डायरेक्टर, प्रोफेसर सी.पी. अग्रवाल ने बताया इस प्रोग्राम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे| प्रतिदिन तीन सत्र होंगे। अंतिम दिन टेस्ट के बाद प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। 7 सितंबर को सुबह 11 बजे शिक्षा, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की वेबसाइट के माध्यम से फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसमें 200 से अधिक हो प्रतिभागी भाग लेंगे। परिषद के तत्वावधान में देश में 38 संस्थानों में एक साथ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहे हैं।