प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

  1. विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर आवेदक-विद्यार्थियों के अर्हताकारी परीक्षा या पूर्व परीक्षाओं में प्राप्त हुए प्राप्तांकों के आधार पर एवं विश्वविद्यालय में लागू आरक्षण के नियमानुसार एम.फिल को छोड़कर शेष सभी पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर भोपाल परिसर में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जा रही है।
  2. कोविड के कारण अभी सत्र की नियमित कक्षाएँ विश्वविद्यालय परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित की जाएगी अतः विद्यार्थियों से अपेक्षित है कि वे घर से ही ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें। ये ऑनलाइन कक्षाएं दिनांक 1 अक्तूबर 2020 से प्रारम्भ होंगी। यूजीसी तथा शासन के निर्देशों के बाद ही परिसर में नियमित कक्षाएं लगेंगी।
  3. स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयार मेरिट कक्षा 12वीं में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई है।
  4. चूंकि देश भर के अधिकांश विश्वविद्यालयों में अभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमिस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न नहीं हुई है साथ ही कई विश्वविद्यालयों के पांचवे सेमिस्टर के परीक्षाफल भी घोषित नहीं हो पाए हैं इसलिए स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयार मेरिट का आधार – कक्षा 10 में प्राप्तांकों का 20 प्रतिशत कक्षा 12 में प्राप्तांकों का 30 प्रतिशत तथा स्नातक स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में कुल प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत रखा गया है।
  5. सूची में दर्शाए गए सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्णतः अस्थायी है तथा यह आवेदकों की सभी अंक सूचियों तथा अन्य दस्तावेजों की मूल प्रतियों के परीक्षण के पश्चात ही सुनिश्चित होगा।
  6. विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की शुल्क संबंधी जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। अपने प्रवेश की सीट सुरक्षित करने के लिए प्रत्येक चयनित छात्र को पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम शुल्क की प्रथम किश्त नियत तिथि तक शुल्क अनिवार्य रुप से जमा करना होगी। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश के लिए सीट सुरक्षित मानी जायेगी। इस तिथि तथा समय तक शुल्क जमा न होने के पश्‍चात् आवेदक का प्रवेश दावा निरस्‍त माना जाएगा तथा उसे बाद में कोई मौका प्रदान नहीं किया जाएगा।
  7. पाठ्यक्रम के शुल्क की प्रथम किश्त MPOnline की वेबसाईट https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Services/MAKHANLAAL/SEMFEE/semfeesubmissionFirst.aspx के इस लिंक के माध्‍यम से जमा की जावेगी।
  8. शुल्क जमा करने से पूर्व विद्यार्थी स्वयं अपनी पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, चयनित श्रेणी, मूल निवासी अनिवार्यता जांच लें अन्यथा बाद में प्रवेश निरस्त होने पर शुल्क वापसी में समय लग सकता है।
  9. प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम के शुल्क जमा करने की समय-सीमा 16 सितंबर 2020 तक है।
  10. सभी चयनित विद्यार्थी निम्न प्रपत्रों को स्पष्ट रुप से स्कैन कर JPEG या PDF प्रारुप में संबंधित विभाग के ई-मेल पर नियत तिथि से पूर्व अनिवार्य रुप से भेजे।

    1. प्रवेश हेतु भरे हुए आवेदन पत्र की स्पष्ट स्कैन प्रति। आवेदन-पत्र यहां से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो लगाकर हस्ताक्षर करें
    2. जमा किए गए पाठ्यक्रम की प्रथम किश्त की शुल्क की रसीद की स्कैन प्रति।
    3. स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12वीं की अंकसूचियों की मूल प्रति की स्पष्ट स्कैन प्रति।(यदि इंटरनेट से डाउनलो़ड की गई है तो उसके प्रिंटआटट को स्वप्रमाणित कर हस्ताक्षर करें तथा फिर स्कैन करें)
    4. स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी 10 वीं तथा 12 वीं की अंक सूचियों के साथ ही स्नातक स्तर की परीक्षा के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की मूल अंकसूचियों की स्पष्ट स्कैन प्रति। (साथ ही अंतिम वर्ष की भी यदि विद्यार्थी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो चुका है तो)
    5. आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र अर्थात मूल जातिप्रमाण पत्र की स्पष्ट स्कैन प्रति।
    6. मध्यप्रदेश के मूलनिवासी होने का प्रमाण-पत्र की स्पष्ट स्कैन प्रति।
    7. आधार कार्ड की स्पष्ट स्कैन प्रति।
    8. अर्हताकारी परीक्षा की मूल अंकसूची/मूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्र/ चरित्र प्रमाण-पत्र/ माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के अभाव में वचन पत्र
    9. आवेदक की घोषणाएँ – विवरण व हस्ताक्षर सहित
    10. विश्वविद्यालय पहचान पत्र के लिए अपना एक नवीनतम फोटो JPEG प्रारुप में (फोटो इमेज फाइल का नाम इस तरह रखें – Aadesh_Pandey_ BA(JCW)_AI20009999.jpeg (अपना नाम, पाठ्यक्रम का नाम तथा अपना आवेदन क्रमांक)
    11. रैगिंग के संदर्भ में स्वयं तथा अपने पालक के हस्ताक्षर सहित शपथ-पत्र की स्पष्ट स्कैन प्रति। (अभी यह सादे कागज पर भी हो सकता है किन्तु बाद में नामांकन के समय निर्धारित स्टांप पत्र पर देना होगा)
    12. इसके अतिरिक्त अन्य कोई आवश्यक मूल दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन इमेज प्रति।
  • छात्र उपरोक्त सभी दस्तावेज की स्कैन फाइलें एक साथ एक ही ई-मेल में संलग्न कर और यदि संभव हो तो एक ही PDF फाइल में संलग्न कर संबंधित विभाग के नीचे दिए गए ई-मेल पते पर भेजें तथा ईमेल भेजते समय विषय में अपना नाम, पाठ्यक्रम का नाम तथा अपना आवेदन क्रमांक तथा चयनित कैटेगरी नीचे लिखे अनुसार डालें

Sub – ADMISSION 2020 – Aadesh Pandey     BA(JCW)   AI20009999  MPGEN

 

भोपाल परिसर

क्र. पाठ्यक्रम का नाम पाठ्यक्रम कोड विभाग का नाम तथा ई-मेल एड्रेस जिस पर ई-मेल भेजा जाना है
1. एम.ए. (पत्रकारिता) MA(J)

Department of Journalism
E-mail-  journalism@mcu.ac.in
Contact- Dr. Mani Nair Mobile- 9131434200
Dr. Ramdeen Tyagi – 7000779483

2. बी.ए.पत्रकारिता एवं सृजनात्‍मक लेखन BA(JCW)
3. एम.ए.डिजिटल पत्रकारिता MA(DJ)
4. एम.एससी. (इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया) MSc(EM)

Department of Electronic Media
E-mail-  electronicmedia@mcu.ac.in
Contact- Shri Shalabh Shrivastava
(Mobile- 8109636196)

5. एम.ए. (प्रसारण पत्रकारिता) MA(BJ)
6. बी.एससी. (इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया) B.Sc.(EM)
7. एम.ए. (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) MA(APR)

Department of Advertising & Public Relations
E-mail-  apr@mcu.ac.in
Contact- Shri Gajendra Awasiya
(Mobile- 6260644533)

8. एम.एससी. (फिल्‍म प्रोडक्‍शन) MSc(FP)
9. एम.ए. (जनसंचार) MA(MC)

Department of Mass Communication
E-mail- masscommunication@mcu.ac.in
Contact– Dr. Pradeep Daheriya, (Mobile- 9893397378)
Mr. Paresh Upadhyaya (Mobile– 9425377392)

10. बी.ए. (जनसंचार) BA(MC)
11. एम.एससी. (नवीन मीडिया) MSc (NM)

Department of New Media Technology
E-mail-  nmt@mcu.ac.in
Contact- Shri Tushar Bhonsle

(Mobile- 9981014294)

12. बी.एससी. (मल्‍टीमीडिया) B.Sc.(MM)
13. बी.टेक. (प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग) तथा लेटरल एंट्री
B. Tech.(PP) & B. Tech.(PP) LE
14. बी.एस.सी. (ग्राफिक्स तथा एनीमेशन)
B.Sc.(GA)
15. एम.बी.ए. (मीडिया व्‍यवसाय प्रबंधन) MBA(MBM)

Department of Media Business Management
E-mail-  mba@mcu.ac.in
Contact- Dr. Avinash Bajpai
(Mobile- 9425392448)

 

16. बी.बी.ए. (ई कॉमर्स) BBA (EC)
17. मास्‍टर ऑफ कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशंस MCA

Department of Computer Science & Applications
E-mail-  computer@mcu.ac.in
Contact- Dr. Manoj Pachariya

(Mobile- 9313638652)

18. एम.एससी. (इन्‍फोर्मेशन एंड सायबर सिक्‍योरिटी) M.Sc. (ICS)
19. बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स BCA
20. पुस्‍तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक BLIS

Department of Library & Information Sciences
E-mail-  dlis@mcu.ac.in
Contact- Santosh (Mobile -9425166145)

21. एम.एससी. (मीडिया शोध) MSc (MR)

Department of Communication Research
E-mail- communicationresearch@mcu.ac.in
Contact- Tarun Sen (Mobile – 9425902409)

रीवा परिसर
1 1 एम.ए. (पत्रकारिता)
2 बी.ए. (जनसंचार) 3 कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDCA)4 कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा (DCA)
 MA(J)

BA(MC)

PGDCA

DCA

E-mail- rewacampus@mcu.ac.in
Contact- Brijendra Shukla
(Mobile –7693861752)

खंडवा परिसर
1 1 एम.ए. (पत्रकारिता)

2 बी.ए. (जनसंचार)

3 कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDCA)

4 कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा (DCA)

 MA(J)

BA(MC)

PGDCA

DCA

E-mail- khandwacampus@mcu.ac.in
Contact- Sandeep Bhatt
(Mobile -9754870534)

 

 

  • छात्र सभी दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास ही रखेंगे कोरोना प्रतिबंधों के पश्चात व्यक्तिगत रुप से जब भी आप विश्वविद्यालय में उपस्थित होगें एक बार विभागाध्यक्ष को दिखाकर कार्यालय में जमा करना होगा।
  • दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान जानकारी असत्य पाये जाने पर प्रवेश सूची से नाम निरस्त कर दिया जायेगा।
  • जिन उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदन के तथा मेरिट के आधार पर एक से अधिक पाठ्यक्रमों में हुआ है उन्हें केवल एक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अधिकार है दूसरे चयनित सभी पाठ्यक्रमों से उनका नाम अंतिम तिथि के पश्चात हटा दिया जाएगा। यदि शुल्क जमा करते समय आपका चयनित पाठ्यक्रम प्रदर्शित न हो रहा तो अपने पसंद के पाठ्यक्रम में शुल्क जमा करने के लिए आप admission@mcu.ac.in तथा mcu.pravesh@gmail.com पर ई-मेल भेजें।
  • कोविड के कारण अभी कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष या सेमिस्टर की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी हैं। यदि बाद में किसी कारण विद्यार्थी अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा तथा विश्वविद्यालय के नियमानुसार उसका शुल्क वापिस किया जाएगा।
  • अंतिम वर्ष का परिणाम आने के 10 दिनों के भीतर ही विद्यार्थी को अपनी अंतिम संस्था का ट्रांसफर सर्टिफ़िकेट आचरण प्रमाण पत्र तथा विश्वविद्यालय का माइग्रेशन प्रमाण पत्र आवश्यक रुप से जमा करना होगा अन्यथा आपका प्रवेश निरस्त किया जाएगा।
  • विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे यह सभी पाठ्यक्रम पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। तथा इनमें न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है इससे कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी को पाठ्यक्रम से निष्कासित किया जा सकेगा तथा वह परीक्षा में बैठने का पात्र नहीं होगा।
  • वर्तमान में विश्वविद्यालय (भोपाल परिसर में) केवल छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा सीमित संख्या में उपलब्ध है। जिसके लिए प्रवेश के पश्चात पृथक से निर्धारित प्रारुप में आवेदन करना होगा। वर्तमान में छात्रावास का किराया लगभग 21000  रुपये प्रति वर्ष तथा भोजन का खर्च लगभग 22000 रुपये प्रतिवर्ष है। (विस्तृत शुल्क विवरण देंखें)। अगले 2-3 माह में विश्वविद्यालय नए परिसर में शिफ्ट हो जाएगा तब वहां अधिक संख्या में छात्र तथा छात्राओं के लिए नए सुविधाजनक कक्ष उपलब्ध होंगें। जिनका शुल्क बाद में ही निर्धारित किया जाएगा।

(प्रो. अनुराग सीठा)
निदेशक, प्रवेश
मोबाइल 9229435410