एमसीयू में ‘प्रतिभा 2020’ का आयोजन 4 मार्च से
भोपाल, सोमवार, 02 मार्च, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के उत्सव ‘प्रतिभा 2020’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत प्रथम चरण में 4 मार्च से खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ होंगी।
विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक श्री रवि मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में 4 मार्च से शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद 5 एवं 6 मार्च को टीटी नगर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी। जबकि प्रतिभा 2020 के दूसरे चरण में 16 से 20 मार्च के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आरती सारंग ने बताया कि इसमें निबंध, फीचर लेखन, क्विज, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, स्वरचित काव्यपाठ, पोस्टर निर्माण, कोलाज, कार्टून निर्माण, फोटोग्राफी, लघु फिल्म निर्माण, पावर पाइंट, वेबसाइट डिजाइन, एकल वाद्य, एकल गायन, (भारतीय एवं पाश्चात्य) समूह गायन एवं एकल गायन की प्रतियोगिताएं होंगी।