एमसीयू के छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्म का प्रीमियर शो डीडीएक्स, कोलार में आज
भोपाल, 03 फरवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के एम.एससी. फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म ‘विच्छेदक’ का 4 फरवरी को सुबह 10.30 बजे डी. डी. एक्स मल्टीप्लेक्स, कोलार में प्रीमियर शो होगा। यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्म का किसी थियेटर में प्रीमियर हो रहा है। ‘विच्छेदक’ मध्यप्रदेश की पहली नायर पद्धति की शार्ट फिल्म है। इसमें पटकथा लेखन व निर्देशन श्री अंकित डी.बागड़े द्वारा किया गया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी श्री रक्षित महाशब्दे और श्री महेन्द्र सिंह कन्नौजे ने की है। एडीटिंग और विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) श्री शैलेन्द्र सिंह ने किया है। यह फिल्म एक लेखक पर केन्द्रित है जिसकी कहानी को बार-बार अस्वीकार किया जाता है| जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है। यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।