एमसीयू में 22 एवं 23 नवं. को दो दिवसीय सेमीनार
“इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी
भोपाल, बुधवार, 20 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 22 एवं 23 नवंबर को दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। मीडिया प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विभागीय सेमीनार का उद्घाटन एडीजीपी श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेमीनार “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट, फ्यूचरस्टिक अप्रोच” विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल सात तकनीकी सत्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय में संचार एवं पत्रकारिता विभाग के डायरेक्टर डा. दिवाकर शुक्ल, दैनिक भास्कर के जनरल मैनेजर श्री आशीष तोमर, विनियासा प्रोडक्शन एएनएसडी इं टरटेनमेंट के को-फाउंडर रुपक खरे, लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर एवं थियेटर आर्टिस्ट श्री संजय शर्मा, इंटरनेट मार्केटर श्री मुनीस अली, म.प्र. राज्य नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक चटर्जी, एवं दैनिक भास्कर डिजिटल के डिप्टी एडिटर श्री कमलेश माहेश्वरी विद्यार्थियों को विषय संबंधी जानकारी देंगे। सेमीनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनसंपर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि होंगे।