बाल अधिकारों पर एमसीयू में फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुकता का दिया संदेश
विद्यार्थियों एवं “स्काई सोशल” का संयुक्त आयोजन
भोपाल, सोमवार, 18 नवम्बर, 2019:- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था “स्काई सोशल” एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय “बाल अधिकार” था। । दोनों ही प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र द्वारा प्रदान किए गए। इस मौके पर स्काई सोशल संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सुश्री सृष्टि प्रगट ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। बाल अधिकार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमें बच्चों के अधिकारों के बारे में सोचने का अवसर मिला, जो इनसे वंचित हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित लगने वाले शिविर के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के सहा. प्राध्यापक डॉ. गजेन्द्र सिंह आवस्या ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, वहीं प्रोड्यूसर श्री मनोज पटेल ने फोटोग्राफी में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताया।