दो दिवसीय संकाय विकास कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन
भोपाल, 5 नवंबर, 2019: लाईनेक्स विषय पर आयोजित दो दिवसीय संकाय विकास कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन प्रतिभागियों से अंतर्संवाद और विषय के लघु प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ। इस अवसर पर कुलपति श्री दीपक तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र की शुरूआत लाईनेक्स की आधारभूत प्रणाली पर वक्तव्य से शुरू हुई। सत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा लाईनेक्स के ग्राफीकल यूजर इंटरफेस व पैकेज इंस्टालेशन से संबंधित जानकारी दी गई। भोजन अवकाश सत्र के पश्चात लाईनेक्स विषय के सभी तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई व प्रस्तुतिकरण भी हुए। प्रतिभागियों ने एकमत से कार्यशाला की सराहना की तथा भविष्य में क्लाउड कम्प्यूटिंग, मोबाईल एप्लीकेशन, सायबर सुरक्षा आदि पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के सुझाव दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव, डॉ. श्रीकांत सिंह, कुलसचिव, श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल, निदेशक, ए.एस.आई., डॉ. मनीष माहेश्वरी, निदेशक प्रशिक्षण, डॉ. अनुराग सीठा और परीक्षा नियंत्रक, डॉ. राजेश पाठक उपस्थित हुए।
संबद्ध अध्ययन केन्द्र संस्थाएं विभाग की ओर से आभार श्री विवेक सावरीकर, सहायक कुलसचिव ने व्यक्त किया।