पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला का आयोजन आज से
भोपाल,13 अक्टूबर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग द्वारा पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूबर से किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ 14 अक्टूबर,2019 को प्रातः 11.30 बजे होगा और समापन 18 अक्टूबर की सायं किया जाएगा।
कार्यशाला के संयोजक और जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा.संजीव गुप्ता ने बताया कि सिनेमा को समर्पित इस पांच दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में प्रख्यात पटकथा लेखक श्री अशोक मिश्र(मुंबई), मप्र नाट्य विद्यालय के निदेशक श्री आलोक चटर्जी, जाने-माने लेखक श्री उदयन वाजपेयी, फिल्मकार सुश्री तनुजा चतुर्वेदी(मुंबई), श्री शिव कदम(औरंगाबाद), श्री अनवर जमाल(दिल्ली), फिल्म समीक्षक डा. अनिल चौबे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे।
कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में पटकथा लेखक-कलाकार श्री अशोक मिश्र और फिल्मकार तनुजा चतुर्वेदी मुख्यवक्ता होगें। इस सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।