योग से करें दिन का प्रारंभ
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भोपाल, 22 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह ने कहा कि योग भारत की सबसे महत्वपूर्ण देन है। आज समूची दुनिया योग को मान रही है। मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत लाभकारी है। स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिन की शुरुआत योग से करनी चाहिए। विश्वविद्यालय में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम ‘यौगिक हेल्थ मैनेजमेंट एण्ड स्प्रिचुअल कम्युनिकेशन के शिक्षक श्री देवेन्द्र शर्मा ने सबको योग अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।