एआई के आने से काम आसान होगा : प्रो. मृणाल चटर्जी
विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें : प्रो. मोनिका वर्मा
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ विभागीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
भोपाल, 05 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईआईएमसी नई दिल्ली के प्रोफेसर मृणाल चटर्जी का क्रेडिबिलिटी एंड फ्यूचरिस्टिक पर्सपेक्टिव ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मोनिका वर्मा द्वारा मुख्य वक्ता प्रो. चटर्जी का स्वागत शॉल, तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर चटर्जी ने कहा कि टेक्नोलॉजी लगातार बढ़ रही है, इसीलिए विद्यार्थियों को अपडेट रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया का ज्ञान बहुत जरुरी है और इसमें आपको ओपन माइंडेड रहना होगा। उन्होंने भविष्य में एआई के आने से काम आसान होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लगातार बढ़ रहा है और इसमें एआई का प्रयोग भी बढ़ रहा है, इसीलिए विद्यार्थियों को पत्रकारिता में रचनात्मकता के साथ काम करने की आवश्यकता है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने विभाग के सभी नवीन विद्यार्थियों का विभाग में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रो. मोनिका ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां आपको अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल को बढ़ाने की बात कही। विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका ने कहा कि विभाग में एमसीयू दर्शन टीवी स्टुडियो है, जिसमें आप प्रायोगिक रुप से एंकरिंग, एडिटिंग एवं रिपोर्टिंग सीख सकते हैं।
विभागीय ओरिएंटेशन में विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री राहुल खड़िया, श्री मुकेश चौरासे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी, डॉ. मनोज पटेल, ट्यूटर श्री आलोक अस्थाना वरिष्ठ प्रोडक्शन सहायक सुश्री प्रियंका सोनकर एवं अतिथि शिक्षक डॉ. अरुण पाटिलकर, श्री सुमित श्रीवास्तव, श्री आनंद जौनवार, श्री जगमोहन सिंह राठौर, श्री सौरभ सक्सेना श्री चंद्रमोहन गुर्जर, कार्यालय प्रभारी श्री दीपक गुटैल, श्री सुरेश झा आदि उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक डॉ. अरुण खोबरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी द्वारा किया गया।