एमसीयू में विशेष व्याख्यान, प्रतिभा -2019 का पुरस्कार वितरण आज
प्रख्यात पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे
भोपाल, 3 अप्रैल, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि एवं संपादक प. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गुरुवार, 4 अप्रैल को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2019 का पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
समन्वय भवन, टी.टी.नगर में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रख्यात पत्रकार श्री पुण्य प्रसून वाजपेयी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात साहित्यकार एवं डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश आचार्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा।
इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में 9 से 17 फरवरी के बीच वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2019 का आयोजन किया गया था जिसमें खेलकूद की 5 और सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों से सम्बंधित 28 प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।