एक्टिंग एवं डारेक्शन में डिप्लोमा कोर्स भी शुरु होगा – कुलपति प्रो. केजी सुरेश
फिल्म रिपोर्टिंग के लिए जुनून के साथ ज्ञान भी जरुरी है – अजीय राय
पांचवे चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का हुआ विमोचन
चलचित्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म रिपोर्टिंग पर कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल, 21 अप्रैल, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चलचित्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म रिपोर्टिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही एक्टिंग एवं डारेक्शन में डिप्लोमा कोर्स भी शुरु करेगा। उन्होंने फिल्मी समाचार पर कहा कि चटपटे एवं गॉसिप जो हैं वह समाचार नहीं है। प्रो. सुरेश ने कहा कि फिल्म समीक्षा गंभीर दर्शक पढ़ता है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों के हिट होने पर कहा कि इसका कोई फार्मूला नहीं है। प्रो. सुरेश ने कहा कि फिल्म को देखना नहीं बल्कि समझना जरुरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजीत राय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म रिपोर्टिंग पर कहा कि इसके लिए एक जुनून एवं ज्ञान की तैयारी की जरुरत होती है। उन्होंने 1952 से 1965 के दौर को फिल्मों का स्वर्ण काल बताते हुए उस समय के फिल्मी समारोह के बारे में बताया। उन्होंने माया नगरी मुंबई की फिल्मों पर कहा कि आजकल केरल, बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, आसाम और मनिपुर में भी बेहतरीन फिल्में बन रही हैं। श्री राय ने कान फिल्म समारोह क्यों खास है इसके बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। इस अवसर पर अगले साल फरवरी में हरियाणा के पंचकुला में होने वाले पांचवे चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। विमोचन अवसर पर सतपुड़ा चलचित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा एवं सचिव आशीष भवालकर एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, चलचित्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।