फिल्म एवं पत्रकारिता में कैमरे का बहुत महत्व- कुलपति प्रो.केजी सुरेश
फोटोग्राफी में बहुत स्कोप है – सुनील गवई
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में समसामयिक मीडिया प्रौद्योगिकी पर कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल, 20 दिसम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “समसामयिक मीडिया प्रौद्योगिकी” विषय पर मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता सोनी कॉरपोरेशन इंडिया के सी-प्रो विशेषज्ञ श्री सुनील गवई थे, वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की। विषय प्रवर्तन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह ने कहा कि हर तकनीक की एक विशेषता होती है, वह अपनी पुरानी तकनीक को पीछे छोड़ देती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने कहा कि फिल्म एवं पत्रकारिता में कैमरे का बहुत महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से नवीन ज्ञान को अर्जित करने की बात करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान को पाठ्यक्रम तक सीमित न रखें। मुख्य वक्ता श्री सुनील गवई ने कहा कि वर्तमान दौर में फोटोग्राफी में बहुत स्कोप है। उन्होंने कार्यशाला के दौरान वेनिस टू,सोनी फोर-के, आदि अपने विभिन्न कैमरों से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकली जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में आभार प्रदर्शन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता ने किया। कार्यशाला में प्रोडक्शन डायरेक्टर, डॉ.आशीष जोशी, प्रोड्यूसर एवं विधि अधिकारी दीपक चौकसे, प्रोड्यूसर मनोज पटेल, प्रोडक्शन सहायक सुश्री प्रियंका सोनकर, परेश उपाध्याय, अतिथि अध्यापक सौरभ सक्सेना उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन विशेष अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया।