कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने एमसीयू के छात्र कपिल को दी बधाई
गोवा, गाजियाबाद में पुष्प की अभिलाषा के लिए मिला पुरस्कार
भोपाल, 16 दिसम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र कपिल मिश्रा को गोवा में आयोजित 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह एवं गाजियाबाद बाइस्कोप 2022 में फिल्म ‘पुष्प की अभिलाषा’ के लिए सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के होनहार विद्यार्थी कपिल की इस उपलब्धि की प्रशंषा करते हुए उन्हें बधाई दी। उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा ने इस फिल्म में दादा माखनलाल चतुर्वेदी का किरदार निभाया था। फिल्म माखनलाल चतुर्वेदी की कालजयी कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ पर आधारित है, जिसका निर्देशन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री राहुल खड़िया ने किया था, जबकि स्टोरी एवं पटकथा लेखन सहा.कुलसचिव श्री विवेक सावरिकर ने किया था, वहीं वॉयस ओवर प्रोफेसर एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया था। कपिल को गोवा में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार इस बार 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो के लिए देशभर से 1000 से भी ज़्यादा एंट्रीज आई थी, जिनमें से अलग-अलग केटेगरी में 75 लोगों का चयन किया गया था। IFFI द्वारा प्रदेश के कपिल मिश्रा का चयन एक्टिंग केटेगरी में किया गया था। छात्र कपिल मिश्रा एक युवा फ़िल्मकार और अभिनेता हैं जिन्होंने कई फ़िल्मों में अभिनय किया है, साथ ही कई फ़िल्मों और डाक्यूमेंट्री का निर्देशन भी उनके द्वारा किया जा चुका है।