विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को फोटो एग्जिबिशन का आयोजन

भोपाल, 18 नवम्‍बर, 2021: विश्व बाल दिवस (20 नवंबर) के उपलक्ष्य पर फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। युथ फॉर चिल्ड्रन के अंतर्गत ये एग्जीबिशन यूनिसेफ, माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं वसुधा विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित हो रहा है।

– 19 नवंबर को माखनलाल विश्वविद्यालय के परिसर में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।

– इस प्रदर्शनी में 13-16 वर्ष की आयु के 6 बच्चों द्वारा खींची हुई 60 तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें झाबुआ के दो और धार के चार चाइल्ड फोटोग्राफर  शामिल हैं। 

– कार्यक्रम में माखनलाल विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर केजी सुरेश, यूनिसेफ की चीफ सुश्री मार्ग्रेट ग्वाडा, यूनिसेफ के कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट श्री अनिल गुलाटी, एवं वसुधा विकास संस्थान से डॉ. गायत्री परिहार मौजूद होंगी।