Click here for Admission detail…

Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication,
Karmveer Vidyapeeth Campus, Khandwa

The Karmaveer Vidyapeeth Campus of the university was established in year 2000 in Khandwa city. It is the Karmbhoomi of Pt. Makhanlal Chaturvedi ji, the great Indian Freedom fighter, Editor, Journalist, Author and Poet. Presently, Master of Arts in Journalism (MAJ), Bachelor of Mass Communication (BAMC) and one-year Computer Diploma courses (PGDCA and DCA) are offered at the campus. The main objectives of the Campus are-

  1. To make students proficient in practices by introducing them to various dimensions of mass media, journalism, and computer applications.
  2. To develop the essential work skills in the students for various careers in print, electronic media, public relations, new media and computer applications.
  3. To develop the capability of field reporting page layout designing in the students.
  4. To develop a journalistic vision in the students with human values understanding of culture, environment and society.
  5. To develop the ability and efficiency of written and oral communication in the students.
  6. To develop academic and practical understanding and efficiency of journalism in the students.
  7. To develop professionalism and a sense of social responsibilities in the students.

Key features of the Karmveer Vidyapeeth Campus:-

  1. An environment of continuous practice of theoretical and practical aspects of the subjects.
  2. Media lab for newspaper production.
  3. A set up for news bulletin production.
  4. Good library facilities for students.
  5. Frequent educational and industrial visits and extracurricular activities.

Course and eligibility for admission:-

Master of Arts in Journalism is a course (MAJ), Bachelor of Arts in Mass Communication (BAMC) and Post Graduate Diploma in Computer Application and Diploma in Computer Application courses are running in the Karmveer Vidyapeeth Campus. Post Graduate Diploma in Film Journalism (PGDFJ) is has started from this new academic session.

 

S.N. Course Eligibility
1. Master of Journalism [MA(J)] Graduate in any stream.
2. Bachelor of Art in Mass Communication [BA(MC)] 12th Pass in any subjects.
3. Post Graduate Diploma in Computer Application [PGDCA] Graduate in any stream.
4. Diploma in Computer Application [DCA] 12th Pass in any subjects.

 

Campus Incharge-

Shri Manoj Niwariya, Assistant Professor

Mobile No.:- 9827282829

Contact Details- Karmveer Vidyapeeth, Pt. Makhanlal Chaturvedi Marg, Anand Nagar, Khandwa, M.P.-450001

Phone No.- 07332248895, 07332920525.

E-mail Id- karmveervidyapeeth@gmail.com


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय,
कर्मवीर विद्यापीठ, खण्डवा

परिचय:-

देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदर्श संपादक और पत्रकार ‘‘एक भारतीय आत्मा’’ पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की कर्मभूमि खंडवा में कर्मवीर विद्यापीठ के नाम से विश्‍वविद्यालय द्वारा इस परिसर की स्थापना वर्ष 2000 में की थी। कर्मवीर विद्यापीठ, खण्डवा को स्थापित हुए लगभग 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान में यहाँ मास्टर ऑफ आर्टस इन जर्नालिज्म (एम.ए.जे.) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, जनसंचार पाठ्यक्रम (बीएएमसी) त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम तथा एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा पाठ्यक्रम (पीजीडीसीए एवं डीसीए) आदि पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

विद्यापीठ के प्रमुख उद्देश्‍य:-

  1. विद्यार्थियों को पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया, कम्प्यूटर अनुप्रयोगों के विविध आयामों से परिचित कराते हुए उन्हें कोशलों से निपुण बनाना।
  2. प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, जनसम्पर्क, जनसंचार, न्यू मीडिया, कम्प्यूटर अनुप्रयोगों आदि क्षेत्रों के लिए विद्यार्थियों में आवश्‍यक कार्य कुशलता विकसित करना।
  3. फील्ड रिपोर्टिंग, परीक्षण तथा विश्‍लेषण की क्षमता विकसित करना।
  4. मानवीय मूल्यों, संस्कृति, पर्यावरण और समाज को लेकर पत्रकारीय दृष्टि विकसित करना।
  5. लिखित तथा मौखिक संचार की क्षमता तथा दक्षता विकसित करना।
  6. पत्रकारिता की शैक्षणिक व प्रायोगिक समझ व कार्यकुशलता का विकास।
  7. व्यावसायिक वृत्ति के साथ ही साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन की योग्यता का विकास।

विद्यापीठ की प्रमुख विशेषता:-

  1. विषयों के सैद्धांतिक और तकनीकी पक्षों का सतत अभ्यास।
  2. समाचार पत्र निर्माण तथा पेज ले-आउट डिजाइनिंग हेतु मीडिया लैब।
  3. न्यूज बुलेटिन निर्माण के लिए स्टूडियो में प्रायोगिक गतिविधियों का आयोजन।
  4. अध्ययन हेतु समृद्ध पुस्तकालय की उपलब्धता।
  5. प्रेस तथा पत्रकारिता से सम्बद्ध संस्थानों के शैक्षणिक भ्रमण।

वर्तमान में संचालित विभाग एवं पाठ्यक्रम:- विद्यापीठ परिसर में वर्तमान में जनसंचार विभाग, पत्रकारिता विभाग एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभागों के अंर्तगत विविध स्नातक/स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

  • मास्टर ऑॅफ जर्नलिज्म [MA(J)]- 2 वर्षीय- प्रवेश हेतु किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि।
  • बैचलर ऑफ आर्ट इन मॉस कम्युनिकेशन [BA(MC)]- 3 वर्षीय प्रवेश हेतु किसी भी विषय में बारहवीं पास की उपाधि।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन [PGDCA]- 1 वर्षीय प्रवेश हेतु किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि।
  • डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन [DCA]- 1 वर्षीय – प्रवेश हेतु किसी भी विषय में बारहवीं उत्तीर्ण।

उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमो में विश्‍वविद्यालय द्वारा केन्द्रीकृत प्रवेश/प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया द्वारा किया जाता है।

परिसर प्रभारी:-

श्री मनोज निवारिया, सहायक प्राध्‍यापक
मोबाईल नम्‍बर:- 9827282829

संपर्क:- कर्मवीर विद्यापीठ परिसर, पंडित माखनलाल चतुर्वेदी मार्ग, आंनद नगर, खंडवा, मध्यप्रदेश-450001

फोन नम्‍बर:- 07332248895, 07332920525

ई मेल:- karmveervidyapeeth@gmail.com