एमसीयू में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ मंचन

भोपाल, 25 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली युवा संसद प्रतियोगिता का मंचन किया गया। इस मंचन में विश्वविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने संसद सदस्य के रुप युवा संसद में सक्रिय सहभागिता की और विभिन्न संसदीय भूमिकाओं का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों को मंचन से पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि ये पल आपकी जिंदगी का महत्वपूर्ण पल है। जब आप बीस -पच्चीस साल बाद इस पल को याद करेंगे तो इसकी महत्ता का पता चलेगा। उन्होंने कहा युवा संसद का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीखने और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। कुलगुरु श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को युवा संसद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। युवा संसद मंचन में विद्यार्थियों ने संसद सदस्य के रुप में प्रश्नकाल से लेकर राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा की और संसदीय प्रक्रिया का जीवंत प्रस्तुतीकरन किया। मंचन का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराना था। युवा संसद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में विधानसभा के अपर सचिव पुनीत श्रीवास्तव, अवर सचिव एम. एल. मनवानी, राज्य स्तरीय विधि विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार मिश्रा एवं पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की युवा संसद प्रभारी अनीता गेंधर उपस्थित थी। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी, युवा संसद प्रभारी डॉ. उर्वशी परमार एवं डॉ. अरुण कुमार खोबरे भी उपस्थित थे।