एमसीयू में कर्मयोगी ब्रेन स्टार्मिंग कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल, 13 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में “बी ए कर्मयोगी” ब्रेन स्टार्मिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश के ऐसे_ऐसे कर्मयोगियों के बारे में बताया, जिन्होंने अपने हुनर, काबिलियत और साहस के दम पर समाज और देश को एक नई दिशा दी और अपना नाम कमाया।

द्रोणाचार्य सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने प्रख्यात समाज सुधारक, चिंतक, दार्शनिक एवं आध्यात्मिक गुरू पांडुरंग शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताया। श्री तिवारी ने उनके स्वाध्याय कार्य की शुरुआत और स्वाध्याय परिवार की कहानी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज सुधार की दिशा में पांडुरंग शास्त्री जी के अद्वितीय और अद्भुत कार्य के कारण फिल्मकार श्याम बेनेगल ने स्वाध्याय आंदोलन और उनके प्रयोगों पर अंतर्नाद फिल्म का निर्माण किया।

कार्यशाला में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डॉ. संजय द्विवेदी, डीन डॉ. पी. शशिकला, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग डॉ. संजीव गुप्ता, निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी, डॉ.सीपी अग्रवाल, डॉ. रामदीन त्यागी, डॉ. अरुण खोबरे, डॉ.जया सुरजानी, विवेक सावरीकर, आलोक बजाज, संजय सोनी, प्रियंका सोनकर आदि ने भी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मयोगियों की सच्ची कहानियों को बताया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन भी जुड़े।