एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के
भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित को
चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग द्वारा पुण्य स्मरण किया

पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
भोपाल, 11 मार्च, 2025: एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, कर्मवीर विद्यापीठ खंडवा के संस्थापक प्राचार्य, मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति के संस्थापक, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार के सम्मानित सदस्य, आदर्श संपादक, मीडिया गुरु, आध्यात्मिक संचारक कैलाशवासी प्रो. कमल दीक्षित सर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग परिवार द्वारा आज पुण्य स्मरण किया गया।
एचओडी डॉ संजीव गुप्ता, विभागीय सहयोगियों, पूर्व विद्यार्थियों ने माल्यार्पण पश्चात, पुष्पांजलि अर्पित की। सर के जीवन आदर्श, संघर्षमय पत्रकारिता, सादगी, सरलता, कर्मठता, त्याग, परोपकार, विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और सच्चे मार्गदर्शन की ऊर्जा, निःसंदेह हम सबको पत्रकारिता के कर्मपथ पर ईमानदारी के साथ सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।
सदैव आपके आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ शत्-शत् नमन करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि आपके विद्यार्थी अर्पित करते हैं।