डॉ. पवित्र श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा मंत्री ने “मीडिया शिक्षा सम्मान” से किया सम्मानित

भोपाल, 15 जनवरी, 2025: मीडिया के ज्ञान तीर्थ माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में प्रो. पवित्र श्रीवास्तव को”मीडिया शिक्षा सम्मान” से सम्मानित किया गया है। मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सप्रे संग्रहालय में संपन्न सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवित्र श्रीवास्तव को मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “मीडिया शिक्षा सम्मान” से सम्मानित किया। इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन तथा संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर उपस्थित थे। गौरतलब है कि सप्रे संग्रहालय प्रतिवर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित करता है।