एमसीयू के 13 विद्यार्थियों ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई 

भोपाल, 25 अक्टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के 13 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में जनसंचार विभाग की छात्रा अलंकृता सिंह ने जे.आर.एफ क्वालीफाई किया है, जबकि श्रेया नकाडे, निलय पाराशर ने नेट क्वालीफाई किया है। इसी तरह से मीडिया प्रबंधन विभाग से मयूरी नंदा, शैलजा पुरोहित, शुभ्राजीत गोस्वामी ने भी नेट क्वालीफाई किया। संचार शोध विभाग से आलोक कुमार, अंशु सिन्हा, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग से प्रतीक्षा कुमारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग से दीपेश कुमार सिंह, पत्रकारिता विभाग से उत्तम कुमार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रकाश कुमार, दीपांश नागराज ने एनटीए यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। विद्यार्थियों के इतने अधिक संख्या में नेट क्वालीफाई होने पर विश्वविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। सभी ने नेट क्वालीफाई होने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।