एमसीयू में कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिवस पर विश्वविद्यालय को दी तीन सौगात

माखनपुरम निवासियों ने किया सम्मान

भोपाल, 17 सितम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के. जी. सुरेश ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों और विद्यार्थियों के कल्याण हेतु झूला घर समेत तीन महत्वपूर्ण कार्यों को निष्पादित किया। इसमें सीएसआर के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए का वात्सल्य झूला घर (क्रेच) की स्थापना, भोपाल के 34 अस्पतालों में सीजीएचएस दरों पर कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए ओपीडी सुविधा और नालंदा पुस्तकालय में वेब ओपेक सुविधा की शुरुआत शामिल है।

प्रो. सुरेश ने कहा कि झूला घर की स्थापना से महिला कर्मचारियों को अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित देखरेख की व्यवस्था की जा सकेगी, जिसके अंतर्गत उनके खाने खेलने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है, इससे महिला कर्मचारी निश्चिंत होकर अपने काम काज में ध्यान दे सकती हैं। वेब ओपेक के अंर्तगत संकाय और विद्यार्थी दुनियां में कहीं भी बैठकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की सूची देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि 34 अस्पतालों के साथ अनुबंध करने से कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को डॉक्टरी सलाह और ईलाज में काफ़ी रियायत मिलेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.आरती सारंग, विधि अधिकारी श्री दीपक चौकसे समेत संकाय, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इधर विश्वविद्यालय के माखमपुरम में निवासरत रहवासी परिसर के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा कार्यकाल के अंतिम दिवस कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रो. सुरेश ने कहा कि वे इस प्रेम और सम्मान को पाकर अभिभूत हैं। गौरतलब है कि 50 एकड़ के हराभरा परिसर माखनपुरम प्रो. सुरेश के कार्यकाल में पिछले वर्ष 2023 में शिफ्ट हुआ था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी भी उपस्थित थे।