एमसीयू के कुलगुरु प्रो. सुरेश ने केरल के राज्यपाल से की मुलाकात

विश्वविद्यालय केरल में संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम (ज्वाइंट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम) करेगा शुरु

भोपाल, 30 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने आज तिरुवनंतपुरम में राजभवन में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। मलयालम साप्ताहिक केसरी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के सिलसिले में केरल के दौरे पर आए प्रो. सुरेश ने श्री खान से मुलाकात की और उन्हें एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया । उन्होंने राज्यपाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर का प्रसाद भी भेंट किया। कोरोना के दौरान श्री खान ने एमसीयू के एक ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने की थी।

कुलगुरु प्रो. सुरेश ने राज्यपाल को बताया कि एमसीयू जल्द ही कोझीकोड स्थित महात्मा गांधी संचार महाविद्यालय के साथ डिजिटल मीडिया में संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम (ज्वाइंट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम) शुरू करेगा। उन्होंने श्री खान को संकाय और छात्रों को संबोधित करने के लिए भोपाल आमंत्रित भी किया। राज्यपाल श्री खान ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने केरल में संयुक्त प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू करने के एमसीयू के निर्णय पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।