जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व: कुलगुरु प्रो. सुरेश

विज्ञान संचार में राजनीतिक दृष्टिकोण दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. अनिल कुमार

विकसित भारत 2047 तथा विज्ञान संचार की भूमिका पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 03 अगस्‍त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में भारतीय जनसंचार संस्थान दक्षिण क्षेत्रीय परिसर कोट्टायम के निदेशक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान लेखक प्रो (डॉ) अनिल कुमार वडावातूर का “विकसित भारत 2047 तथा विज्ञान संचार की भूमिका” विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश ने युवाओं के लिए विज्ञान संचार को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व है।

मुख्य वक्ता प्रो. वडावातूर ने विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में विज्ञान संचार की भूमिका को अहम बताया। विज्ञान संचार के क्षेत्र एवं चुनौतियों‌ पर विस्तृत बात रखते हुए उन्होंने युवाओं में विज्ञान लेखन को लोकप्रिय बनाने के टिप्स भी दिए। उन्होंने विज्ञान संचार में राजनीतिक दृष्टिकोण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इससे पहले प्रो.वडावातूर का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति देकर कुलगुरु प्रो. सुरेश द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा कुलगुरु प्रो. सुरेश का शॉल, श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

व्याख्यान में डीन (अकादमिक) प्रो. डॉ पी. शशिकला, कुलसचिव प्रो.डॉ. अविनाश वाजपेयी,निदेशक (शोध) प्रो. बी.सी. महापात्रा, निदेशक (एसोसिएट स्टडी इंस्टीट्यूट) डॉ. बबिता अग्रवाल,एड. प्रोफेसर शिवकुमार विवेक, विभागीय समन्वयक डॉ. सत्येंद्र डहेरिया, निदेशक (प्रशिक्षण)डॉ. जया सुरजानी, निदेशक (वुमेन डेवलपमेंट सेल) डॉ. गरिमा पटेल, निदेशक (प्रवेश) श्री शलभ श्रीवास्तव, परिसरो के मेन्टर डॉ. के.मणिकंठन नायर उपस्थित रहे।संचालन शोधार्थी सुश्री भावना पाठक एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रंजन सिंह द्वारा किया गया।