समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्में बने : कुलगुरु प्रो. सुरेश

विद्यार्थी स्टोरी टैलिंग सीखें : सुब्बैया नल्लामुथु

आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 12 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर सुब्बैया नल्लामुथु थे। छह अवॉर्ड विनिंग डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर चुके श्री नल्लामुथु ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करना बहुत मेहनत का काम होता है साथ ही इसमें बहुत धैर्य की भी आवश्यकता होती है। टाइगर को बचाने की अपील करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से स्टोरी टैलिंग सीखने को कहा। फेसबुक इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल की बात करते हुए उन्होंने डाक्यूमेंट्री के लिए प्रपोजल बनाने एवं इसके लिए खुद से अप्रोच करने की भी बात कही। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्म बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि एमसीयू में कई बड़ी हस्तियां जिनमें अभिनेता अक्षय कुमार, प्रीति जिंगयानी, अदा शर्मा, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनव कश्यप, विपुल शाह, अशोक शरण, दुर्गेश सिंह आकर हमारे विद्यार्थियों को संबोधित कर चुके हैं।

व्याख्यान का संचालन डॉ. जया सुरजानी एवं आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। व्याख्यान का संयोजन सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. पवित्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  द्रोणाचार्य कक्ष में आयोजित विशेष व्याख्यान में डीन प्रो. डॉ. पी. शशिकला, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. मोनिका वर्मा, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।