पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त

भोपाल, 20 जून 2024: सेवानिवृत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। यूजीसी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय में गठित समिति की अनुशंसा अनुसार श्री सुनरया, लोकपाल के पद पर नियुक्त किए गए हैं। श्री सुनरया की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि तक के लिए है। श्री सुनरया विश्वविद्यालय के पहले लोकपाल होंगे।