एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में

कुलगुरु प्रो.सुरेश एवं सीबीसी के एडीजी प्रशांत पाठरवे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

भोपाल, 17 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रेस सूचना कार्यालय,केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा दोनों दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।

प्रथम दिवस 20 जून को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.)के.जी.सुरेश की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठरबे के मुख्य आतिथ्य में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 21 जून को विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सुबह 8.30 बजे योगाभ्यास किया जाएगा।विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि इस आयोजन का इस वर्ष का थीम  “स्वयं और समाज के लिए योग”है। प्रो. सुरेश ने कहा कि सभी चाहते हैं कि वह कभी बीमार न हो और उसका स्वास्थ्य सदैव अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो फिट रहने के साथ ही उसका स्वास्थ्य भी हमेशा अच्छा बना रहेगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।