एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन

भारतीय ज्ञान परंपरा के उद्देश्य से स्थापित की गई टास्क फोर्स : कुलगुरु प्रो.सुरेश

भोपाल, 20 मई, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन हेतु गठित सात सदस्यीय टास्क फोर्स में डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, भरतमुनि शोध पीठ के समन्वयक श्री गिरीश उपाध्याय, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, सहायक प्राध्यापक श्री लोकेन्द्र सिंह, एडजंक्ट प्रोफेसर श्री शिवकुमार विवेक, सहायक कुलसचिव अकादमिक श्री गिरीश जोशी एवं श्रीमती तारा चित्तुर मेनन हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि यह टास्क फोर्स पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत जनरल इलेक्टिव के लिए मॉड्यूल तैयार करेगी एवं आवश्यकता अनुसार संदर्भ ग्रंथ और पाठ्यपुस्तकों को भी तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही विश्वविद्यालय में देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड की स्थापना कुलगुरु प्रो. सुरेश द्वारा गई थी। इसमें भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं।