एमसीयू में “धर्मा ऑफ लिटरेचर” पुस्तक का कुलपति. प्रो सुरेश, चिंतक जे. नंदकुमार ने किया विमोचन
लेखक श्रीधर पराड़कर ने लिखी है पुस्तक
भोपाल, 05 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लेखक श्रीधर पराड़कर की लिखी पुस्तक “धर्मा ऑफ लिटरेचर” का विमोचन कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश, चिंतक एवं लेखक श्री जे.नंदकुमार द्वारा किया गया। प्रकाशन विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि धर्म को विद्यार्थियों को समझने की जरुरत है। साहित्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में साहित्य की बहुत बड़ी भूमिका और महत्व है। उन्होंने कहा कि साहित्य हमारे जीवन को प्रेरित करता है साथ ही हमारे लक्ष्यों का उन्न्नयन भी करता है। प्रो. सुरेश ने कहा कि इसमें शब्दार्थ पर नहीं भावार्थ पर ध्यान रहता है। उन्होंने अंग्रेजी को कौशल के रुप में अपनाने की भी बात कही। लेखक श्रीधर पराड़कर ने भाषा एवं कौशल पर चर्चा की और कहा कि हर चीज का अनुवाद नहीं किया जा सकता। उन्होंने साहित्य की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते साहित्य की परम्परा का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने अनुवाद पर कहा कि यदि भारत एवं भारतीयता नहीं आई तो वह साहित्य स्वीकार नहीं होगा। लेखक एवं चिंतक श्री जे. नंदकुमार ने अपने उद्भोधन में कहा कि भारत सर्वधर्म सम्भाव की जगह है। कार्यक्रम से पूर्व श्री पराड़कर एवं श्री नंदकुमार द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में निर्देशक अशोक शरण, लेखक एवं विचारक श्री हेमंत मुक्तिबोध, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, निदेशक प्रकाशन डॉ. राकेश पांडे विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।