पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव का आयोजन
अपने ज्ञान के आधार पर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रो.के.जी. सुरेश
बड़े लक्ष्य पर नजर रखें – राजीव अग्रवाल
नोवल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव दुबे ने जीवन कथा पर डाला प्रकाश
भोपाल, 14 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर बंसतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ने सर्वप्रथम पुस्तकालय विभाग में सरस्वती पूजा की एवं निराला जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में “जीवन कथा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.सुरेश ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, एसो. ऑफ ऑल इंडंष्ट्रीज मंडीदीप श्री राजीव अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता नोवल फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजीव दुबे थे। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश ने कहा कि आम जीवन पर भी डॉक्यूमेंटेशन होना चाहिए। उन पर भी डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहले ऐसा नहीं किया गया, लेकिन अब ऐसा होने लगा है और जीवन कथा संस्था एक अच्छा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अपने ज्ञान के आधार पर विश्व गुरु बनेगा। प्रो.सुरेश ने कहा कि हम लगातार अकादमिक उन्नयन की दिशा में काम कर रहे हैं। स्टोरी टेलिंग पर उन्होंने कहा कि ये आना पत्रकारिता में बहुत ही जरूरी है।
नोवल फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजीव दुबे ने जीवन कथा संस्था एवं इसके कार्य एवं जीवन कथा के कन्सेप्ट पर प्रकाश डाला। एसो. ऑफ ऑल इंडंष्ट्रीज मंडीदीप के अध्यक्ष एवं श्री मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि बड़े लक्ष्य पर नजर रखें, धैर्य रखें और साथ ही एक एकाग्रता बनाए रखें तो निश्चित तौर पर सफलता जरुर मिलेगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
विश्व रेडियो दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हुआ कार्यक्रम
इससे पूर्व विवि.के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में विश्व रेडियो दिवस पर विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि रेडियो में कैरियर के बहुत अवसर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑडियो, वीडियो का महत्व भी बताया। इस अवसर पर डॉ. अरुण खोबरे, ले. मुकेश चौरासे, डॉ. रामदीन त्यागी, श्री मनोज कुमार एवं प्रो. महापात्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम से श्री राहुल खड़िया के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन बीएससी के विद्यार्थी ओमकार अवस्थी ने किया।