विज्ञापन में रचनात्मकता बहुत जरुरी है – कुलपति प्रो.केजी सुरेश
पीआर मतलब रेपुटेशन मैनेजमेंट – डॉ. जयश्री जेठवानी
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023
भोपाल, 24 अगस्त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में सत्रारंभ 2023 के अंतर्गत गुरुवार को द इमर्जिंग मीडिया इकोसिस्टम लेसंस फॉर बडिंग जर्नलिस्ट्स एंड कम्युनिकेटर्स विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रुप में आईआईएमसी दिल्ली के एडीपीआर विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री जेठवानी ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ केजी सुरेश ने की।
विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विज्ञापन में क्रियेटिविटी का होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि कुछ विज्ञापन और जिंगल्स ऐसे हैं जो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, और आज भी वे हमें याद हैं और कुछ तो वर्तमान दौर में भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञापन एवं जनसंपर्क में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को अच्छी कॉपी लिखते आना चाहिए। कुलपति प्रो. सुरेश ने इस अवसर पर चंद्रयान के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने पर बहुत खुशी जताते हुए सभी वैज्ञानिकों एवं सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने वो कर दिखाया है जो विश्व के लिए रोल मॉडल है।
विशेष व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ जयश्री जेठवानी ने कहा कि जब आप लिखते हैं जेंडर पर जरुर ध्यान दें। उन्होंने गेटकीपिंग थ्योरी का भी उदाहरण दिया। साथ ही पीआर को दो महत्वपूर्ण शब्दों रेपुटेशन मैनेजमेंट को लेकर बहुत अच्छे से समझाया। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आप एक अखबार या एक ही चैनल न देखें बल्कि अधिक से अधिक समाचार पत्र पढ़ें और न्यूज चैनल्स देखें। साक्ष्य आधारित पत्रकारिता करने की बात कहते हुए उन्होंने विज्ञापन पर कहा कि इसमें यदि कुछ बदलाव ला सकते हैं, तो वे केवल आप ला सकते हैं । गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक एवं विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। विशेष व्याख्यान का संचालन डॉ. जया सुरजानी ने किया।