पत्रकारिता विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में बस सेवा शुरु
कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भोपाल महापौर का कुलपति ने माना विशेष आभार
भोपाल, 01 अगस्त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में मंगलवार को बीसीएलएल की सरकारी बस सेवा शुरु हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने बस नंबर 303 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस सुविधा के शुरु होने से इसका सीधा लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रो. सुरेश ने इस सुविधा के लिए विशेष रुप से भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय जी का आभार व्यक्त किया। प्रो सुरेश ने इस अवसर पर कहा कि बस सेवा का लाभ विद्यार्थियों के साथ ही बिशनखेड़ी, सूरज नगर के रहवासियों को भी मिलेगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा माखनपुरम परिसर में इससे पहले इंटरनेट कनेक्विटी की भी समस्या थी, लेकिन सोमवार को ही जियो का टॉवर परिसर में लग गया है, जिससे इंटरनेट संबंधी कोई समस्या अब नहीं होगी। बीसीएलएल के जनसंपर्क अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस अयोध्या नगर, मिनाल रेसीडेंसी, जेके रोड,आईटीआई, कैरियर कॉलेज,अन्ना नगर, चेतक ब्रिज,ज्योति टॉकीज एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस,डीबी मॉल, पर्यावास भवन, वल्लभ भवन, नई विधानसभा, बिड़ला मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, डिपो चौराहा, सहयाद्री, पर्यटन भवन,भदभदा, न्यायिक अकादमी, सूरज नगर तिराहे, सांई, बिशनखेड़ी, घुड़सवारी अकादमी होते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह माखनपुरम परिसर से शाम 5.30 बजे बस अयोध्या नगर के लिए इसी रुट से वापस रवाना होगी। श्री सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों व यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बीसीएलएल के अधिकारी, कर्मचारी, चालक, परिचालक भी इस अवसर उपस्थिति थे।