एमसीयू आवासीय परिसर के जिम का कुलपति प्रो.सुरेश ने किया उद्घाटन
बिशनखेड़ी का नया परिसर अब माखनपुरम कहलाएगा : कुलपति प्रो. केजी सुरेश
भोपाल, 18 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने लचित बोरफुकन व्यायाम शाला का उद्घाटन किया। प्रो सुरेश ने इस अवसर पर कहा कि काम के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बहुत आवश्यक है, इसीलिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिम को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यायाम शाला (क्लब हाउस) में अत्याधुनिक जिम के उपकरण हैं, इनडोर गेम में टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज हैं, वहीं स्वीमिंग पूल भी क्लब हाउस में बनाया गया है। प्रो. सुरेश ने कहा कि होली मिलन, दीवाली मिलन, जन्मदिन पार्टी या अन्य परिवारिक कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन भी इस क्लब हाउस में आप सभी आवासीय परिसर के लोग कर सकते हैं। इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो सुरेश ने बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का नाम माखनपुरम करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्याई है कि दो कमरों से शुरु हुआ ये विश्वविद्यालय आज इतना भव्य रुप ले चुका है, इसीलिए उनके नाम से अब यह परिसर माखनपुरम कहलाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ अविनाश वाजपेयी ने कहा कि अब हम सब इस नवीन परिसर में आ गए हैं, इसीलिए आवासीय परिसर एवं व्यायाम शाला को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी आपकी और हम सबकी है। क्लब हाउस के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के दतिया, रीवा, खंडवा के मेंटर डॉ. मणि नायर, सहा.प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे, उपयंत्री मुकेश चौधरी, क्लब मैनेजर हर्षित पांडे, आवासीय परिसर के सभी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे।