विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो सुरेश ने किया पौधारोपण
भोपाल, 05 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. जयंतराव सहस्त्रबुद्धे की स्मृति में कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश पांडेय एवं शोध सहायक अंकित पांडेय ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।