कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कन्या छात्रावास में जिम का किया उद्घाटन
भोपाल, 25 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में नर्मदा कन्या छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) में जिम का उद्घाटन कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने किया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य भी जरुरी है, इसलिए जिम का होना आवश्यक है। कन्या छात्रावास के जिम में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों को रखा गया है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, चीफ वार्डन डॉ. सुनीता द्विवेदी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, हॉस्टल की बालिकाएं उपस्थित थीं।