पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह
अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता करेंगे शुरु : कुलपति प्रो केजी सुरेश
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी बस सेवा
महापौर मालती राय और कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह
भोपाल, 12 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित कुल 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं तीन खेल प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को महापौर श्रीमती मालती राय एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश, कुलसचिव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश वाजपेई ने ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र, एवं कूपन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मालती राय ने विश्वविद्यालय के बिशनखेडी स्थित नवीन कैंपस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह देश का सबसे अच्छा और व्यवस्थित विश्वविद्यालय है। उन्होंने इस मौके पर बिशनखेड़ी स्थित परिसर में विद्यार्थियो के लिए बस सेवा शुरु किए जाने की बात कही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश में विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर की मीडिया यूनिवर्सिटी, संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस के छात्र भी अब अपनी प्रतिभा भोपाल में दिखा सकेंगे। प्रो सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के तीन परिसर रीवा, दतिया, खंडवा के विद्यार्थी भोपाल आकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और इसी तरह भोपाल के विद्यार्थी इन परिसरों में जाकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इस अवसर पर नृत्य के विजेता विद्यार्थियों ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। समारोह में विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, डॉ. अरुण खोबरे, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।