आज से एमसीयू में स्वास्थ्य संसद 2023
तीन दिन तक देश के कई चिकित्साविद् व मीडिया विशेषज्ञ जुटेंगे
भोपाल, 27 अप्रैल, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेडी स्थित परिसर में कल 28 अप्रैल से स्वास्थ्य संसद 2023 होने जा रही है। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध चिकित्साविद, मीडिया विशेषज्ञ व समाजचिंतक शामिल होंगे। स्वस्थ भारत न्यास के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि ‘अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य और मीडिया की भूमिका’ विषय पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस संस्थागत चर्चा एवं परिचय सत्र दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा, इसके पश्चात दोपहर 3 से 5 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा, जिसके सभापति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश होंगे, वही उपसभापति प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसके राउत होंगे। पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इस आयोजन में विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. राखी तिवारी ने बताया कि उद्घाटन सत्र में स्वस्थ भारत न्यास के संरक्षक एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मेवाड़ विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलाधिपति डॉ अशोक गदिया, आध्यात्मिक गुरु प्रो. पवन सिन्हा, हॉस्पिस जबलपुर की संस्थापिका स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी, प्रसिद्ध विज्ञान संचारक एवं आउटरीच संयोजक सी 20 समाजशाला मनोज पटेरिया, हेस्टैक एनालिटिक्स के को फाउंडर एवं सीओओ गौरव श्रीवास्तव शामिल होंगे। सत्र का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं उद्घोषक श्री विवेक सावरीकार द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र सिंह एवं सामाजिक चिंतक मोहन ढकोनिया का सान्निध्य प्राप्त होगा। इसके पश्चात प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार सरोज सुमन, प्रसिद्ध क्लासिकल गायिका सुमिता दत्ता, बॉलीवुड गायिका सुश्री कृतिका श्रीवास्तव के गायन की प्रस्तुति होगी। सत्र का संचालन शाहजहांपुर के कवि एवं गीतकार अमित त्यागी करेंगे।