डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम
भोपाल, 06 दिसम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की पुष्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से संविधान पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान के शिल्पकार डॉ.आंबेडकर जी के छायाचित्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एससीएसटी सेल के संयोजक प्रदीप डहेरिया, सह-संयोजक एवं अजाक्स के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भी पुष्प अर्पित किए।