विश्वविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में समस्त संबद्ध अध्ययन संस्थाओं को सम्मिलित होने के संदर्भ में
विश्वविद्यालय में आज दिनांक 28 नवंबर 2022 को तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022 का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पद्मश्री श्रीविजयदत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत जी का व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति मा. प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे। यह कार्यक्रम नवागत विद्यार्थियों को विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों सहित भाग लें।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए ईमेल के माध्यम से लिंक शीध्र ही भेजी जा रही है।