पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश का अंतिम अवसर
25 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
भोपाल, 21 सितम्बर, 2022: यदि आप पत्रकारिता, मीडिया, प्रबंधन, कम्प्यूटर, आदि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है। विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा, खंडवा एवं दतिया परिसर में एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विद्यार्थी अब प्रवेश के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ अंशकालिक सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में भी ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक कर दी गई है। सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट, वीडियो प्रोडक्शन, सायबर सिक्योरिटी, फिल्म जर्नलिज्म, मोबाइल जर्नलिज्म, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, रुरल जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी, गृहणी, कर्मचारी, अधिकारी भी प्रवेश ले सकते हैं। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं हैं। विश्वविद्यालय ने ऐसे विद्यार्थियों को भी मौका दिया है जिन्होंने पूर्व में किसी अन्य पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे प्रवेश नहीं ले पाए, ऐसे विद्यार्थी भी अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि के माध्यम से Admission Application Form (mponline.gov.in) क्लिक कर उपलब्ध पाठ्यक्रम हेतु आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट देख सकते हैं।