पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनजाति नायकों के योगदान पर कल राष्ट्रीय संगोष्ठी
जनजातीय क्रांतिकारियों पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी
भोपाल, 14 सितम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के संयोजक डॉ. आर डी त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री अशोक शरण मुख्य अतिथि होंगे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज भवन के जनजातीय प्रकोष्ठ के विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे होंगे जबकि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ऎश्री आर.के. दुबे वक्ता होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी ने बताया कि इस अवसर जनजातीय क्रांतिकारियों पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मामा माणिकचंद वाजपेयी सभागार में दोपहर 2 बजे होने वाले इस आयोजन में आजादी के अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ श्रीकांत सिंह, शैक्षणिक संयोजक डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या, प्रशासनिक संयोजक प्रदीप डहेरिया भी उपस्थित रहेंगे।