मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश
एमसीयू कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी की कार्यशाला
भोपाल, 27 अगस्त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शाहपुरा त्रिलंगा स्थित कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की गयी। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एक से बढ़कर एक मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमाओं का निर्माण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने छात्राओं की प्रतिभा को जमकर सराहा। उन्होंने कहा छात्राएं सिर्फ मीडिया अध्ययन ही नहीं करें बल्कि रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इसी तरह करते रहे। प्रो. सुरेश ने कहा कि छात्राएं किसी विशेष क्षेत्र में सीमित न रहे बल्कि यदि उनके पास किसी भी तरह का हुनर, कौशल है तो उसे भी उन्हें प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय द्वारा आगे भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे उनका सर्वांगिण विकास हो सके। उद्बोधन के पश्चात कुलपति प्रो. सुरेश ने श्रेष्ठ प्रतिमाओं का निर्माण करने वाली प्रतिभावान एवं कुशल छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया। पुरस्कार के बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यशाला में चीफ वार्डन प्रो. कंचन भाटिया, डॉ. राकेश पांडेय, नीलिमा सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे।