एमसीयू में इन्वायरमेंटल कान्क्लेव 2022 का आयोजन आज
भोपाल, 20 जुलाई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गुरुवार को 4:00 बजे से इन्वायरमेंटल कनजरवेशन कान्क्लेव-2022 का आयोजन है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनाईटेड नेशनल इन्वायरमेंटल प्रोग्राम के कार्यकारी अधिकारी नॉर्वे के डॉ. एरिक सोलहेम होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग होंगे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेश सिंघल एवं श्री तन्मय अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हैं। दोपहर 4 बजे पौधारोपण होगा। इसके पश्चात पर्यावरण संबंधित सत्रों के अलावा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को ओजस्वी चेम्पियन अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा।