कला और कौशल के प्रदर्शन का मंच है ‘प्रतिभा’ : प्रो. केजी सुरेश
एमसीयू के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ का आगाज
भोपाल, 09 अप्रैल, 2022: सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ 9 अप्रैल से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस उत्सव का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल होना चाहिए। परिणाम जो भी हो, हम अपना प्रयास 100 प्रतिशत ईमानदारी से करें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरती सारंग एवं कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेई उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉ. सारंग ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए इस वर्ष प्रतिभा के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं शनिवार–रविवार को आयोजित होंगी। प्रतिभा–2022 में पहले दिन निबंध, कोलाज, वेबसाइट डिजाइन, पोस्टर निर्माण, लघु फिल्म के लिए स्टोरी बोर्ड लेखन, स्वरचित काव्यपाठ और संवाद–चर्चा (वाद–विवाद) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘विज्ञापन धूमिल करते हैं महिलाओं की छवि’ विषय पर संवाद–चर्चा में प्रतिभागियों ने पक्ष–विपक्ष में अपने विचार रखे। वहीं, स्वरचित काव्यपाठ में अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल श्रोताओं की वाहवाही बटोरी बल्कि सामाजिक संदेश भी दिया।