फिल्म पत्रकारिता, पीजी डिप्लोमा में प्रवेश की अंतिम तिथि कल
प्रख्यात फिल्म निर्माता अशोक शरण ने किया पोस्टर विमोचन
देश का पहला विश्वविद्यालय जहां फिल्म पत्रकारिता का कोर्स – प्रो. केजी सुरेश
भोपाल, 20 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में फिल्म पत्रकारिता के एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा सांध्यकालीन पाठ्यक्रम में यदि कोई विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहता है तो उसके लिए यह अंतिम अवसर है। मंगलवार (21 दिसंबर) को प्रवेश की अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ने कहा कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय है, जहां फिल्म पत्रकारिता का कोर्स करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के विख्यात निर्माता एवं निर्देशकों ने मिलकर फिल्म पत्रकारिता के इस पाठ्यक्रम को तैयार किया है। प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारा उद्देश्य आगे चलकर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को फिल्म अध्ययन के एक प्रमुख केंद्र के रुप में स्थापित करना है, जिसके लिए विश्वविद्यालय में जल्द ही एक फिल्म अध्ययन विभाग की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्माता श्री अशोक शरण, कुलपति प्रो. केजी सुरेश, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आज फिल्म पत्रकारिता के पोस्टर का विमोचन किया। फिल्म निर्माता श्री शरण ने इस नए पाठ्यक्रम की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया और उम्मीद जताई कि सिनेमा प्रेमियों को इस माध्यम को समझने एवं समझाने में इस पाठ्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि 18, 19 एवं 20 फरवरी 2022 को विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नए परिसर में चौथा चित्रभारती राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय को प्रमुख अध्ययन केंद्र एवं मध्यप्रदेश को फिल्म निर्माण केंद्र के रुप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। फिल्म पत्रकारिता कोर्स में प्रवेश के लिए प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी कुलसचिव के मोबा. नंबर 9425392448 एवं देवेंद्र शर्मा 9977310250 के मोबा नंबर पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं।