एमसीयू में पीजी डिप्लोमा (फिल्म जर्नलिज्म), 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
भोपाल, 15 दिसम्बर, 2021: यदि आप फिल्म जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सांध्यकालीन पाठ्यक्रम है और विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में मीडिया स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के नियमित विद्यार्थी एवं अन्य इच्छित विद्यार्थी भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यकम में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है एवं प्रवेश लेने के लिए किसी भी विषय में स्नातक उपाधि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यार्थी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीधे कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी (9425392448) एवं देवेंद्र शर्मा (6263744610) के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।